Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

कुल्टी । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर अखिल भारतीय क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह रैली बराकर से निकली जो कि दुर्गापुर तक गई। इस संबंध में कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे भारत में रविवार एक साथ 8.56 पर ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्र गीत गाया गया। इसके साथ ही पूरे देश में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि यह किसी विशेष संगठन या व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि राष्ट्रीयता की भावना से नौजवानों द्वारा आयोजित किया गया है। ताकि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *