लायंस क्लब ऑफ रानीगंज ने जरूरतमंदों के बीच 60 पैकेट फल बांटे गए
रानीगंज । रविवार को लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से जरूरतमंदों के बीच 60 पैकेट फल बांटे गए। इस संदर्भ में लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष हर्ष खेतान ने बताया कि आज जरूरतमंदों के बीच 60 पैकेट फल बांटे गए। उन्होंने बताया कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए इस कार्यक्रम को किया गया। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान आम, केला, तरबूज जैसे फल बांटे गए। जिससे इस गर्मी में सेहत ठीक रहे। हर्ष खेतान ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ रानीगंज हमेशा ही सामाजिक कार्यों में संलिप्त रही है। चाहे वह आई हॉस्पिटल चलाना हो या फिर पब्लिक स्कूल चलाना यह दो प्रोजेक्ट लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के परमानेंट प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि इसके साथ बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाता है । हर्ष खेतान ने बताया कि इस समय तकरीबन 40 से 45 बच्चे कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में ट्रैफिक कर्मियों और सीपीवीएफ कर्मियों के बीच छाते और ग्लूकोन डी का वितरण किया गया था।