रवींद्र भवन में संथाल फिल्म उत्सव का आयोजन
आसनसोल । रविवार को आसनसोल के रवींद्र भवन में संथाल फिल्मों के कलाकारों और टेक्निशियंस को लेकर फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया। संथाल फिल्म उत्सव का उदघाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, निगम के घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, पार्षद गुरदास चटर्जी, श्याम सोरेन सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इसके साथ ही संथाल फिल्मों से जुड़े तमाम कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने जीवन का हवाला देते हुए कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। सफलता के लिए लगातार संघर्ष करते रहनी चाहिए और उन्होंने विश्वास जताया कि संथाल फिल्मों का भविष्य काफी उज्जवल है और एक दिन संथाल फिल्मों के कलाकार और टेक्निशियंस भी पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन करेंगे। वहीं पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जबाव देते हुए कहा कि आसनसोल की समस्या स्तानीय नेताओं एवं जनता से सुनने के बाद उसे समाधान जरूर करूंगा। आसनसोल की जनता ने उन्हें रिकार्ड वोट से विजयी बनाई है। आसनसोल को और विकास किया जाएगा। देश में बढ़ती मंगाई के खिलाफ संसद में अलनी आवाज को बुलंद करूंगा।