देवाशीष घटक फाउंडेशन की तरफ से लगाया गया जल छत्र
आसनसोल । गुरुवार को देवाशीष घटक फाउंडेशन की तरफ से आसनसोल के बीएनआर में जल सत्र लगाया गया। इसके माध्यम से देवाशीष घटक फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने तकरीबन 2000 लोगों को पानी और बताशे प्रदान किए। दरअसल जिस तरह से इन दिनों उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को पानी की कमी से असुविधा न हो इसे देखते हुए इस जल छत्र को लगाया गया। मौके पर अभिजीत घटक, गुरदास चैटर्जी, आलोक बोस उर्फ भानू, पिंटू कर्मकार, सिंटू कर्मकार, शंपा दां सहित देवाशीष घटक फाउंडेशन के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि देवाशीष घटक फाउंडेशन पूरे साल इस तरह के सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहता है। जिससे समाज में लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यह संगठन आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करता रहेगा।