आसनसोल । सुभाष समिति की तरफ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आसनसोल के रामसायर मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए आसनसोल के प्रख्यात व्यवसायी और समाजसेवी सचिन राय को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी सचिन राय लंबे समय से शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते आए हैं सचिन राय ने आज से 25 साल पहले आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल की स्थापना की थी। इसके जरिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के विकास के लिए जो अभियान शुरू किया था उसे आज 25 साल पूरे हो चुके हैं। इसके तहत सचिन राय न सिर्फ बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी योगदान देते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि वह विशेष कर समाज के उस वर्ग के बच्चों तक पहुंच सके जो इन अवसरों से वंचित रहते आए हैं। इसके साथ ही वह और भी विभिन्न सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। सुभाष समिति की तरफ से उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इसके जरिए सचिन राय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में और समाज के पिछड़े वर्ग को आगे लाने के क्षेत्र में जो प्रयास किया जा रहे हैं उसको सम्मानित किया गया। सचिन राय ने कहा कि वह सुभाष समिति के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उनको यह सम्मान दिया। उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि वह समाज के उस वर्ग के किसी काम आ सके जो अभी तक समाज की मुलधारा में पूरी तरह से जुड़ नहीं पाए हैं।