गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया
आसनसोल । जामुरिया के चांदा स्थित नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल के संस्थापक सह चेयरमैन सचिन राय ने ध्वजात्तोलन किया। वहीं स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं- कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सचिन राय ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये, जिसका सभी ने खूब आनंद लिया।