दामागोडिया कोलियरी के बोडीरा ओपन कास्ट माइंन में सीआईएसएफ की छापामारी, 40 टन अवैध कोयला जब्त
कुल्टी । आसनसोल पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी कोयला चोरी पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस लगातार कार्रवाई से कोयला माफियाओ मे हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार कुल्टी के स्थित दामागोडिया कोलियरी के बोडीरा ओपन कास्ट माइंन में सीआईएसएफ की टीम पहुंचकर लगभग 40 टन अवैध कोयला जब्त किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी। सीआईएसएफ के इस कार्रवाई से कोयला माफियाओं में डर का माहौल बना हुआ है।