पीडब्ल्यूडी व सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग – चैताली तिवारी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने कमिश्नर राहुल मजूमदार को एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने नगर निगम द्वारा आसनसोल के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण कार्यों पर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा अवैध निर्माण को रोकने के लिए जो भी कार्य किया जा रहा है। वह सराहनीय है और वह इसका पूर्ण समर्थन करती हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल के राहा लेन इलाके में जॉर्ज टेलीग्राफ अकैडमी के बगल में एक निर्माण कार्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। चैताली तिवारी ने आरोप लगाया कि वह जमीन पीडब्ल्यूडी राज्य सरकार की है जिसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू 5 करोड़ से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जहां यह निर्माण कार्य हो रहा है। वह आसनसोल नगर निगम से महज 100 मीटर की दूरी पर है। वही साउथ थाना से भी वह स्थान सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। लेकिन फिर भी इस अवैध निर्माण को रोका नहीं जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रसूकदार लोगों और नगर निगम के कुछ लोगों की मिली भगत के बिना यह अवैध निर्माण संभव नहीं है। उन्होंने कमिश्नर से तुरंत इस पर कार्रवाई करने की अपील की।