दानिशगाह स्कूल के विद्यार्थियों ने भर्ती के लिए मेयर से मिला
आसनसोल । सोमवार को दानिशगाह हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की और उनको अपनी परेशानियों से अवगत कराया। इस संदर्भ में स्कूल के छात्र मोहम्मद कैफ खान ने कहा कि वह दानिशगाह स्कूल के छात्र हैं और अब वह रहमानिया स्कूल में भर्ती होना चाहते हैं। लेकिन बीत एक हफ्ते से उनको रहमानिया स्कूल प्रबंधन का चक्कर कटवा रहा है। लेकिन अभी तक उनका वहां एडमिशन नहीं हो सका है। कैफ ने बताया की वह लोग रहमानिया में ही पढ़ना चाहते हैं क्योंकि वह एक सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल है। उनका कहना था कि रहमानिया स्कूल प्रबंधन यह कह रहा है कि दानिशगाह स्कूल ही अब उच्च माध्यमिक स्कूल में परिवर्तित हो गया है। ऐसे में उनको रहमानिया में एडमिशन लेने की क्या जरूरत है। लेकिन कैफ का कहना था कि वह और उनके साथ तकरीबन 50 और छात्र-छात्राएं रहमानिया स्कूल में इसलिए पढ़ना चाहते हैं क्योंकि वह एक सरकारी स्कूल है। जबकि दानिशगाह एक निजी उच्च माध्यमिक स्कूल है।