वकील से पुलिस के दुर्व्यवहार करने का आरोप, बार एसोसिएशन ने किया सीपी से मुलाकात
आसनसोल । आसनसोल जिला कोर्ट के वकील व्रमहदेव दास (रमेश) के साथ शुक्रवार की देर शाम कोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित भगत सिंह मोड़ पर एक पुलिस अधिकारी द्वारा उनसे दुर्व्यवहार करने के मामले में वकील ब्रम्हदेव दास ने सोमवार को आसनसोल जिला बार एसोसिएशन में उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराया। वकीलों ने उक्त मामले को लेकर बार एसोसिएशन भवन में एक बैठक कर वकील ब्रम्हदेव दास के लिए अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी के साथ पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार निलकांतम के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें उक्त पूरी बात की जानकारी दी। पुलिस आयुक्त श्री निलकांतम ने मामले पर अपना भरपूर सहयोग भी दिया। मौके पर आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव बानी कुमार मंडल, सुप्रियो हाजरा, मनिपदमा बनर्जी, अनूप मुखर्जी, शांतनु बनर्जी, उज्वल मंडल, ब्रम्हदेव दास, नयन कुमार घोष तथा अभय गिरी आदि वकील मौजूद थे। सनद रहे कि बीते शुक्रवार की देर शाम वकील ब्रम्हदेव दास (रमेश) अपनी पत्नी तथा बच्चों को लेकर अपने बाइक पर सवार होकर कहीं जा ही रहे थे, तभी संजय कुमार मंडल नामक एक सब इंस्पेक्टर ने उनकी वाहन को रोककर उनसे काफी बुरा व्यवहार किया। वकील ब्रम्हदेव दास ने अपना परिचय भी दिया लेकिन उसने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इसके साथ ही उनसे काफी बदसलूकी भी की। हालांकि उक्त घटना को लेकर आसनसोल जिला कोर्ट के वकीलों में भारी रोष वयाप्त है।