पिथैकेरी आदिवासी पाड़ा सलानपुर ब्लॉक में लगाया गया दुआरे सरकार, तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह ने शिविर का लिया जायजा
सालानपुर । राज्य में फिर से दुआरे सरकार शिविर शुरू किया गया। शिविर में स्वास्थ्य साथी कार्ड, लक्ष्मी भंडार, वृद्धा भत्ता सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजना का लाभ लेने के लिए आम लोग लगातार पहुंच रहे है। सोमवार आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी बिधायक बिधान उपाध्याय एवं निर्देश पर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह रूपनारायणपुर पंचायत पिथैकेरी आदिवासी ग्राम पाड़ा में प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में दुआरे सरकार शिविर में पहुंचे। शिविर में आये लोगों से बात की, उन्होंने शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने आये लोगों से पूछा कि उन्हें कोई समस्या तो नहीं हो रही है न। भोला सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर फिर से सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत में दुआरे सरकार शिविर लगाया जा रहा है, जहां लोग राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। रूपनारायणपुर पंचायत प्रमुख रानू राय, सदस्य असीम घोष और कई तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।