नवनियुक्त एमएमआईसी गुरदास चटर्जी को विभिन्न संगठनों की ओर से किया गया सम्मानित
आसनसोल । तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति द्वारा सोमवार को गुरदास चटर्जी को एमएमआईसी बनने पर फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजीव मुखर्जी, डॉ. उदास चक्रवर्ती, जयदेव विश्वास, गांधी प्रसाद, राजेश तांती आदि तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। वहीं 29 नंबर वार्ड के तृणमूल वार्ड अध्यक्ष राजा गुप्ता ने भी गुरदास चटर्जी को सम्मानित करने अपने पूरे समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने भी गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं 13 नंबर वार्ड के पार्षद रीना मुखर्जी भी आसनसोल नगर निगम पहुंची और उन्होंने भी गुरदास चटर्जी को गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। गुरदास चटर्जी को मिठाई भी खिलाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब गुरदास चैटर्जी के एमएमआईसी बनने से आसनसोल नगर निगम के विकास कार्यों में और तेजी आएगी।