दुकान से व्यवसायी का लटका शव बरामद
दुर्गापुर । दुर्गापुर थाना क्षेत्र के बिजोन फांड़ी क्षेत्र के सृजन मार्केट स्थित एक दुकान से अरुप मंडल नाम के व्यापारी का लटका शव पाया गया। दुकान का शटर आधा खुला देखकर स्थानीय लोगों को शक हुआ। इसके बाद स्थानीय बी जोन फाड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।