रानीगंज के डॉल्फिन क्लब परिसर में भारत कला केंद्र का चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 93 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के डॉल्फिन क्लब अंतर्गत भारत कला केंद्र में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां पश्चिम बर्दवान के अलावा अन्य जिलों से भी आए कलाकारों ने अपने चित्रों की प्रदर्शनी लगाई। इस संदर्भ में भारत कला केंद्र के सचिव सौरव चटर्जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में कुल 24 कलाकारों ने हिस्सा लिया है जो पश्चिम बर्दवान से लेकर अलावा बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम के आधे जिलों से आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, बुधवार गुरुवार को इस तरह की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ताकि नए उभरते कलाकारों को एक प्लेटफार्म मिल सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगस्त में एक अंतरराष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहां भारत के अलावा अन्य देशों के कलाकार भी अपने चित्रों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि भारत एक बार फिर से सांस्कृतिक रूप से उसे बुलंदी को हासिल करें। जहां वह एक समय था उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग चित्रकारी में आए। चित्रकारी के माध्यम से भी लोग ऊंचा मकाम हासिल कर सकते है। वहीं 93 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक बोस ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अच्छा लग रहा है और ऐसे और होने चाहिए। जिससे नए उभरते कलाकारों को मौका मिले। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा काफी बड़ा प्रोजेक्ट लिया गया है इसके लिए उन्होंने भारत के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।