दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्गापुर ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
दुर्गापुर । संपूर्ण भारतवर्ष के साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्गापुर में भी 21 जून 2022 को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ग्रीष्म अवकाश के चलते यह ऑनलाइन आयोजित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में घोषित किया और आज के समय में लोग इसकी उपयोगिता को समझकर उसे अपने जीवन में भी उतारने का सफल प्रयास कर रहे हैं। भारतवर्ष की संस्कृति में योग आदिकाल से ही मानव जीवन का एक अभिन्न अंग बना रहा है परंतु आज के दौर में संपूर्ण विश्व ने न केवल इसकी उपयोगिता को समझा है बल्कि इसको जीवन में अपना कर इससे लाभांवित भी हुए हैं। योग के इसी सकारात्मक पहलू को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 को यू. एन. ने ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ कहकर इसे मनाने का संदेश दिया ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल ,दुर्गापुर में कक्षा 1-12 तक के छात्र- छात्राओं ने अपने शिक्षकों की निगरानी में वर्चुअल मंच पर विभिन्न प्रकार के योगासनों का प्रदर्शन किया । बच्चों की जीवनशैली में योग के महत्व को रूपायित करने के लिए प्राथमिक कक्षाओं में योग सप्ताह की व्यवस्था की गई ताकि शिक्षक- शिक्षिकाएँ बच्चों को योग से होने वाले फायदों के बारे में बता सकें। योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य धरोहर है। यह हमारी आवश्यकता है और जीवन को संतुलित रखने में सहायक है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और स्वस्थ शरीर के लिए योग आवश्यक है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रहें। कोरोना महामारी के इस संकटकाल में आज ये अनिवार्य बन चुका है कि जन- जन योग के महत्व को समझें एवं इसे अपनी जीवनशैली बनाएँ । यही कारण है कि अभिभावकों ने भी स्कूल के इस कदम की सराहना की एवं अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।