वैभवी टाइनी टोट्स बर्नपुर शाखा में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आसनसोल । अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर पूरे भारत में विभिन्न शहरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग शिविर लगाए गए जहां छोटे बड़े सभी ने योगाभ्यास किया। आसनसोल में भी विभिन्न संस्थानों की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विशेषकर स्कूलों द्वारा भी इस दिन को मनाया गया और बच्चों को योग के प्रति उत्साहित किया गया। इसी क्रम में वैभवी टाइनी टोट्स बर्नपुर शाखा में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के आसन कराए गए। प्रशिक्षित योग टीचरों की देखरेख में इन बच्चों को योग सिखाए गए। इस संदर्भ में स्कूल के पदाधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्कूल के बच्चों को कई आसन सिखाए गए।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित योग टीचरों की निगरानी में यह शिविर लगाया गया। उन्होंने बताया कि इस उम्र के बच्चों में ही अगर अभी से योग के प्रति उत्साह पैदा कर दिया जाए तो आगे चलकर यह योगाभ्यास को अपने जीवन का अंग बना लेंगे जो कि इनके शारीरिक और मानसिक विकास में काफी सहायक सिद्ध होगी।