एशियाई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विजेता का अंडाल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
अंडाल । एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चैंपियन हुए सीमा दत्त चटर्जी और अंशु सिंह बुधवार दोपहर अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे। मौके पर जिला तथा पुलिस प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि इस महीने की 16 से 21 तारीख तक तमिलनाडु के कोयंबटूर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भारत, ओमान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ईरान, जापान सहित कई एशियाई देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में बंगाल के दुर्गापुर विधान नगर निवासी सीमा दत्ता चटर्जी, अंशु सिंह व जलपाईगुड़ी निवासी बासुदेव दास ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सीमा दत्त चटर्जी ने 63 किलोग्राम स्क्वाट, बेंच प्रेस और डेथ लिफ्टिंग कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने महिला वर्ग में सबसे मजबूत महिला का खिताब भी जीता। दूसरी ओर, अंशु सिंह ने पुरुषों के 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण और डेथ लिफ्ट में रजत पदक जीता। जलपाईगुड़ी निवासी बासुदेब दास ने पुरुषों की 105 किलोग्राम बेंच प्रेस और डेथ लिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता। सीमा और अंशु ने कहा कि यह सफलता कड़ी मेहनत के कारण संभव हुई है। हाल ही में अंतरराज्यीय प्रतियोगिता होने वाली है जिसमें सफलता प्राप्त करने की तैयारी है।