आदिवासियों ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए मेयर से मिला, आदिवासियों को शोषण होने नहीं दिया जाएगा – रीना मुखर्जी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड के कुछ आदिवासियों ने बुधवार मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जमीन माफिया उनको अपनी जमीनों से हटाना चाहते हैं। इसके खिलाफ उन्होंने मेयर से गुहार लगाई कि उनके जमीन के अधिकार को सुरक्षित रखा जाए और उनको उनकी जमीनों से हटने से बचाया जाए। इन आदिवासियों का कहना है कि इस जमीनों पर वह लंबे समय से रह रहे हैं और खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा कर रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से एक व्यक्ति उनको उनकी जमीनों से हटाना चाहता है। इसी को लेकर उन्होंने मेयर से मुलाकात की इस संदर्भ में उन्होंने इस विभाग के मंत्री को भी पत्र लिखा है। उनका कहना था कि उन्होंने इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद से भी बात की है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि जब इस संदर्भ में जब हमने 13 नंबर वार्ड के पार्षद रीना मुखर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि उनको सारी हकीकत के बारे में पता है। उन्होंने कहा की आदिवासियों के नाम पर कुछ लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं और मीडिया का सहारा लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड को अच्छे से पहचानती हैं और उनके वार्ड में किसी भी प्रकार से आदिवासियों का शोषण होने वह नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि कुछ आदिवासियों के पास गाड़ियां ऊंचे ऊंचे मकान है लेकिन यही लोग जो आदिवासियों के हितों की रक्षा की बात करते हैं। उनको आदिवासियों के असली हितों से कोई सरोकार नहीं है। वह सिर्फ आदिवासियों का नाम लेकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उस वार्ड में जो भी असली आदिवासी हैं जिनका उन जमीनों पर सही मायने में अधिकार है। उनको वंचित होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि 13 नंबर वार्ड में कुछ भूमाफिया चंद आदिवासियों के सहारे एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रहे हैं। जिससे मासूम आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा किया जा सके। रीना मुखर्जी ने साफ कहा कि जो लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। उनके खिलाफ उन्होंने अब तक कोई कठोर कदम इसलिए नहीं उठाया क्योंकि वह भी उन्हीं के वार्ड के लोग हैं और वह चाहती हैं कि वह सुधर जाएं। लेकिन मासूम आदिवासियों को बरगला कर अगर कोई उनका शोषण करना चाहेगा तो वह ऐसा नहीं होने देंगी।