दुआरे सरकार कैंप में लोगों ने राज्य की योजनाओं का उठाया लाभ
अंडाल । खास काजोड़ा हाई स्कूल में राज्य सरकार की महत्वांक्षी योजना लखी भंडार में बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई। दुआरे सरकार कार्यक्रम में सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थानीय सैकड़ों काजोड़ा वासियों ने लाभउठाया। इनमें लक्ष्मी भंडार में हजारों की संख्या में लोगों ने लक्ष्मी भंडार का फार्म भरा जबकि लोगों की सुविधा के लिए 18 काउंटर लगाए गए थे। इसमें स्वास्थ्य साथी, क्रेडिट कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, कन्याश्री रूपश्री, वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड आदि काउंटर के सामने लोगों की लाइन देखी गयी।
इस अवसर पर दुआरे सरकार कैंप में अंडाल प्रखंड पदाधिकारी सुदीप्त विश्वास सहित जिला परिषद कर्माध्यक्ष और अंडाल ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष कालू वरुण मंडल, जिला परिषद सदस्य विष्णु देव नोनिया, काजोड़ा ग्राम पंचायत प्रधान प्नाणकेस्टो नोनिया, पंचायत सदस्य मलय चक्रवर्ती, विजय अधिकारी, प्रदीप पोद्दार आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि दुआरे सरकार परियोजना खास काजोरा में होने से स्थानीय लोगों ने ही खुशी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को
सूचित किया। यह परियोजना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना है जिसे काजोड़ा ग्राम पंचायत की ओर से किए जाने इस क्षेत्र के लोगों मे खुशी का ठिकाना नहीं है।