पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पालन की गई
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस के तरफ से बीएनआर मोड़ स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर “इंदिरा गांधी अमर रहे, इंदिरा का नाम रहेगा” जैसे नारे बुलंद किए गए। कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने सभा को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी के योगदान को याद किया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने हरित क्रांति और श्वेत क्रांति में सफलता पाई, जिससे देश कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर बना। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ने राजाओं-महाराजाओं के विशेषाधिकार समाप्त कर देश को आर्थिक मजबूती दी। 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को पराजित कर एक स्वतंत्र बांग्लादेश का निर्माण भी उनके सशक्त नेतृत्व का परिणाम था। उन्होंने इंदिरा गांधी के 1975 में पोखरण में परमाणु परीक्षण के ऐतिहासिक फैसले का भी उल्लेख किया, जिसने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बना दिया। उन्होंने बताया कि गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भी इंदिरा गांधी का विशेष स्थान था और उन्हें कई बार अध्यक्ष चुना गया। वहीं उन्होंने कहा कि वे अपनी हत्या के तीन दिन पहले अपने अंतिम भाषण में कहा था कि उनके खून का एक एक कतरा देश के काम आएगा। वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री कहते हैं, हम फकीर हैं, जब कभी झोला उठाकर चल देंगे। कार्यक्रम में शशि दुबे, साह आलम खान, मो. शाकिर, खुर्शीद आलम, राजू दत्ता, राहुल रंजन, रुपज्योति मित्रा सहित अन्य मौजूद थे।