पांडवेशर में शमशान के पास हुए घटना का निरीक्षण करने पहुंचे दानिश अजीज
पांडवेशर । बुधवार को पांडवेशर के पुराने श्मशान घाट में बमबाजी का आरोप लगा था। इसे गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम के अध्यक्ष दानिश अजीज अपनी टीम के साथ पांडवेश्वर के उक्त स्थल पर पहुंचा। घटनास्थल का दौरा किया इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दानिश अजीज ने कहा कि बुधवार को यहां श्मशान घाट में बम बाजी की घटना घटी थी जो कि बेहद चिंताजनक है। आज वह अपनी टीम के साथ यहां सूरका मुआयना के लिए आए ।उन्होंने कहा कि पांडवेशर की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में एक नए विधायक को चुना था। उन्होंने आशा की थी कि इसके पूर्व विधायक जिस तरह से यहां जंगलराज कायम किया था। उससे छुटकारा मिलेगा। लेकिन देखा जा रहा है कि यहां की जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हुई। यहां असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बढ़ गए है। कल बम बाजी जैसी घटना हुई उन्होंने कहा कि कल की घटना से इलाके के लोग दहशत में है। यही वजह है कि आज वह यहां आए है। उन्होंने लोगों से बातचीत की और प्रशासन से दानिश अजीज ने मांग की कि जो भी इस घटना में संलिप्त है। उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।