रानीगंज में महिला ने एक चिकित्सक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

रानीगंज । रानीगंज के एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने चिकित्सक पति को तलाश करती अस्पताल आ पंहुची । महिला की शिकायत सुनकर अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारी व मरीज के परिजन अचरज में हैं। अंडाल थाना अंतर्गत बहुला क्षेत्र की रहने वाली सुनंदा पाल ने दावा किया कि निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पर्थ सिन्हा ने उनसे शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। सुनंदा पाल ने कहा कि वर्ष 2018 में उनकी पार्थ सिन्हा से दोस्ती हुई थी। इसके बाद स्थानीय मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। उनकी एक बेटी भी है। महिला ने आरोप लगाया कि वह कम से कम तीन बार गर्भवती हुई थी। इसके बाद उसके पति ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया। महिला ने शिकायत की कि उन्हें नहीं पता था कि उनके चिकित्सक पति पर्थ सिन्हा की शादी बहुत पहले हो चुकी है।
पहली पत्नी से उनके दो बच्चे भी हैं। सुनंदा पाल ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले पार्थ सिन्हा के परिवार ने उन्हें पार्थ सिन्हा को छोड़ने की धमकी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 जून को पार्थ सिन्हा की पहली पत्नी उनकी 15 साल की बेटी आद्रीजा 7 साल का बेटा अंकन उनके चाचा चाची और पार्थ की बहन ने आकर उनको बीते तीन दिन पहले आकर को छोड़ने की धमकी दी। सुनंदा पाल ने आरोप लगाया कि पार्थ सिन्हा ने उनके मोबाइल फोन से उनकी तस्वीरों सहित कई जानकारियां मिटा दी। उन्होंने कहा कि लोगों का उन पर काफी दबाव बन रहा है क्योंकि सबको पता है कि पार्थो ने उनसे मंदिर में शादी की थी।