आसनसोल नगर निगम की तरफ से मनाई गई डॉ बिधानचंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि
आसनसोल । बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि 1 जुलाई को ही है। डॉ. बिधान चंद्र राय को याद करते हुए शुक्रवार आसनसोल नगर निगम की तरफ से कल्याणपुर हाउसिंग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद श्रावणी मंडल, अनिमेष दास सहित तमाम गणमान्य लोगों ने डॉ बिधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अपने वक्तव्य में मेयर बिधान उपाध्याय ने डॉ. बिधान चंद्र राय को याद करते हुए कहा कि उनको नए बंगाल का सृजनकर्ता कहा जाता है। उन्होंने जिस तरह से बंगाल को एक नई शक्ल प्रदान की थी। वह काबिले तारीफ है। मेयर ने कहा कि वर्ष 2011 में जब से राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की सरकार बनी है। वह चाहते हैं की महान विभूतियों को आज की पीढ़ी न भूले यही वजह है कि हर महान विभूति की जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि अब स्कूल स्तर पर भी इस तरह के आयोजनों के बारे में सोचा जा रहा है। ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डॉ. बिधान चंद्र राय जैसी महान विभूतियों के बारे में जानकारी हो। दूसरी तरफ मोहिशिला कॉलोनी इलाके में भी डॉ. बिधान राय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। एमएमआईसी मानस दास निगम के कार्यपालक वीरेंन बनर्जी, कल्लोल राय सहित कई विशिष्ट लोगों ने डॉ बिधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर याद किया।