निगम में विदायी और सम्मानित समारोह
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल नगर निगम की आलोचना भवन में नगर निगम के सचिव तापस मंडल को विदाई दी गई। आपको बता दें कि तापस मंडल का तबादला जिला परिषद में सचिव पद पर किया गया है।उनकी जगह पुरुलिया के मान बाजार के एसडीओ पद के शुभोजीत बोस नगर निगम के नए सचिव बने। मंगलवार को आलोचना भवन में तापस मंडल को विदाई देने के साथ-साथ नए सचिव को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, निगमायुक्त राहुल मजूमदार, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, एमएएमआईसी दिव्येंदु भगत, गुरदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, इंद्राणी मिश्रा, निगम के आरओ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, एफओ सुकान्त दत्ता, हेड क्लर्क बीरेंद्र अधिकारी सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।