रानीगंज टीडीबी कालेज में टीएमसीपी के दो गुटों में जमकर मारपीट, चली लाठी डंडे
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत टीडीबी कॉलेज में मंगलवार तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में दोपहर जमकर मारपीट हुई। जिसे कॉलेज परिसर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एक गुट ने तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष और उस कॉलेज के पूर्व जीएस रेहान पर तृणमूल छात्र परिषद के वर्तमान सदस्यों पर हमला करने और कॉलेज परिसर में मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। वहीं रेहान शाकिब के गुट का दूसरे गुट पर हमला का आरोप लगा। सूत्रों के अनुसार तृणमूल छात्र परिषद के दो गुटों में मंगलवार दोपहर को मारपीट हो गई। टीएमसीपी के एक गुट के सदस्य ने दूसरे गुट के सदस्य पर लाठी, बांस के डंडे से हमला कर दिया। इस घटना को देखते हुए कॉलेज के तृणमूल छात्र संगठन के सदस्यों ने रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में दो छात्र नेता घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए कॉलेज परिसर में व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले को लेकर विधायक तापस बनर्जी जांच कर बातचीत कर रहे है।