आशा किरण की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का किया गया शुभारंभ
आसनसोल । आशा किरण संस्था की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मंगलवार से शुरू किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा किरण संस्था के अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पहले चरण में 50 महिलाओं के नाम का पंजीकरण किया गया। दूसरे चरण में 50 महिलाओं के नाम का पंजीकरण किया जाएगा। कुल 100 महिलाओं को 30 दिनों का प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को सिलाई तथा ब्यूटीशियन का कोर्स सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर नूरुद्दीन रोड के एक कार्यालय में एक महीना तक चलेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से निर्मला गुटगुटिया, सरोज लोधा, रेखा गाढ़ीवाल, विद्या सिंह, सुमन अग्रवाल, रजनी शर्मा, शीतल सोलंकी, रेखा शर्मा, संचिता राय, सुनीता श्रीवास्तव, मनोहर पटेल सहित अन्य मौजूद थे।