आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड में कम्युनिटी हॉल का उदघाटन मंत्री मलय घटक ने किया
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत धादका रैकेट माइंस कोलियरी इलाके में एक पुराने कम्युनिटी हॉल को नए सिरे से निर्माण कर शनिवार को लोगों को समर्पित किया गया। इस उदघाटन राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने शिलापट का अनावरण कर किया। मौके पर एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद उत्पल सिन्हा, अनिमेष दास, तृणमूल वार्ड अध्यक्ष अरूप मंडल, गौर घोष, राजेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पार्षद उत्पल सिन्हा ने कहा कि यहां एक पुराना कम्युनिटी हॉल था जो काफी जर्जर हो चुका था उसे ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए और मंत्री मलय घटक के प्रयासों से नवनिर्मित करके उदघाटन किया गया। उन्होंने बताया कि यह बेहद गरीब इलाका है। इस कमुनिटी हॉल के बन जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां एक तालाब भी है जिस तालाब का उपयोग यहां के लोग विभिन्न अनुष्ठानों के लिए करते हैं। उस तालाब के किनारे घाट का भी निर्माण किया गया है। उस घाट का भी उदघाटन किया गया। वहीं मंत्री मलय घटक ने इसका उदघाटन करते हुए कहा कि यहां एक कम्युनिटी हॉल की काफी जरूरत थी। ऐसे में इस कमुनिटी हॉल के बन जाने से यहां के लोगों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव के दौरान ही जब वह यहां चुनाव प्रचार पर आए थे तो यहां एक कम्युनिटी हॉल बनाने की मांग की गई थी। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पार्षद को इस हाल को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक परिचालन कमेटी के गठन का मशविरा दिया। ताकि भविष्य में इस हाल में कोई अनुष्ठान आयोजित करने में कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस हाल में बिजली की व्यवस्था करवा दी जाएगी।