भाजपा युवा मोर्चा ने सलानपुर थाना के सामने किया धरना प्रदर्शन व दिया ज्ञापन
सालानपुर । राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद भाजपा युवा मोर्चा ने टेट घोटाले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर सालानपुर थाना में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाथी और कुल्टी के एसीपी सुकांत बनर्जी को लिखित ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भाजपा संतोष मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल को चोरी के अलावा कुछ नहीं पता। राज्य के लोगों को शुक्रवार सबूत मिला। पार्थ चटर्जी के एक करीबी के घर से 20 करोड़ नकद बरामद किया गया। इसका मतलब है कि पैसे के बदले नौकरियां बेची गईं थी। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि इस भ्रष्टाचार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं।
क्योंकि मुख्यमंत्री खुद कहती हैं कि तृणमूल का मतलब वह है, उनके बिना कोई कुछ नहीं कर सकता। इस मौके पर गौरव गुप्ता सहित दर्जनों समर्थक मौजूद थे।