सात साल के बच्चे की हत्या कैसे हुई, पुलिस ने करवाया मॉक ड्रिल
आसनसोल । अंडाल थाना क्षेत्र के माधवपुर बाउरी पाड़ा में सात साल के बच्चा सौरव बाउरी की हत्या बीते 6 तारीख को हुई थी। हत्या का आरोप यशोदा बाउरी उर्फ भेटकी पर लगा एवं पुलिस इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। बच्चा की हत्या कैसे किया, यह जानने को पुलिस की टीम यशोदा, उमेश एवं रोहन को लेकर बाउरी पाड़ा पहुंची। जहां से पुलिस ने उस ईंट को बरामद किया, जिससे सौरव का हत्या हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या का मॉक ड्रिल किया गया। यशोदा ने बच्चे की हत्या कैसे किया। उसके बाद शव को दो दिन कहां रखा। कैसे उसे रात के समय जंगल में ठिकाने लगाया। सभी कांड का पुलिस ने वीडियो रिकार्डिंग भी करवाया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। मौके पर एसीपी उमर अली मोल्ला, सीआई पिंटू साहा, थाना प्रभारी शांतनू चक्रवर्ती के अलावा भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। गांव के लोगों को भी पुलिस ने घटनास्थल के करीब जाने से रोक दिया। तनु बाउरी, चंपा बाउरी ने कहा कि यशोदा को लेकर आएं थे, कहां मारा है, आधा ईंट ले गया। रोहन एवं उमेश को लाया था। रोहन को पुलिस ले गई। उसके घर पर ले गया एवं मैदान में ले गया। सबूत बाहर कर ले गया। हमलोगों को नहीं ले जाने दिया। लोगों को आने से मना किया। एक ईंट ले गया। ऐसे कोई छोटे बच्चों को मारता है। एसीपी ने कहा कि जहां घटना हुआ, वहां जांच करने के लिए हमलोग आएं थे।