चलो पेड़ लगाएं कार्यक्रम तहत स्कूली छात्रों के बीच किया गया पौधों वितरण
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के फुलबेरिया गोविंद मंदिर परिसर में स्थानीय समाजसेवी स्वपन दास के द्वारा फुलबेरिया युवा संघ के सहियोग से चलो पेड़ लगाएं कार्यक्रम के तहत रविवार स्कूली छात्राओं के बीच पौधा वितरण किया गया। साथ ही पाताल एंव फुलबेरिया गांवों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को पौधे एंव पुस्तक दे कर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं विख्यात लेखिका सह पर्यावरणविद जया मित्रा उपस्थित थी। कार्यक्रम में बिधान उपाध्याय ने कहा कि भविष्य में जीवित रहने के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है, अगर हम आज पर्यावरण का संरक्षण करेंगे तो हमे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। जैसा कि सब ने देखा है कि कोरोना महामारी के समय किस तरह से देश में अचानक ऑक्सीजन कमी हुई जिसने हमें ऑक्सीजन का मूल्य समझा दिया है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि पेड़ लगाएं, खुद जिएं और दूसरों को जीने का मौका दें। इस दौरान सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मण्डल सहित अन्य उपस्थित थे।