दुकान की दीवार तोड़ कर चोरों ने मोबाइल समेत नगदी पर किया हाथ साफ
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के देन्दुआ बाजार स्थित कोनार मोबाइल दुकान में शनिवार देर रात चोरों ने दुकान की दिवार तोड़ करीब 22 हजार नगद रुपयों समेत 4 कीपैड फोन , हैड फोन, मोबाइल कवर ले भागे। घटना रविवार सुबह सामने आई जब दुकान के मालिक कौशिक मंडल ने सुबह दुकान खोला तो दीवार टूटा एवं सब समान बिखरा देख पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद सालानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। मोबाइल दुकान मालिक कौशिक मंडल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात से भय का माहौल है। उनके दुकान कि दीवार तोड़ा कर नगदी समेत कीपैड फोन , मोबइल कवर, चार्जर, हेड फोन चोर ले गये। वहीं घटना के बाद स्थानीय दुकानदरों में काफी रोष है। सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है। बताया जा राह है कि इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। स्थानीय दुकानदारों का कहना कि चोरी से वह भी दहशत में हैं। वहीं स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की मांग किया जा रहा है।