डामरा में बालू को लेकर उपजी समस्या पर जिला शासक कार्यालय में हुई बैठक
आसनसोल । डामरा स्थित दामोदर नदी की बालू की साफ सफाई के लिए एक कंपनी को ठीका दिया गया था, जो नदी के तल से कचरा साफ करके नदी की नौवहन में वृद्धि करेगी। लेकिन आसनसोल के डामरा इलाके के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि कंपनी नदी की नौवहन योग्य बनाने के नाम पर अवैध रूप से बालू का खनन कर रही है। इस संबंध में रविवार को आसनसोल के कन्यापुर क्षेत्र स्थित जिला प्रशासन कार्यालय में एक बैठक हुई। जहां प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से इस विषय पर बातचीत की। इस समस्या को हल करने के लिए यहां कुछ कदम पर विचार विमर्श किया गया।