आसनसोल दक्षिण तृणमूल युवा कांग्रेस ने सौंपा हीरापुर थाना में ज्ञापन

बर्नपुर । बीते 8 जुलाई को रिच ड्रेजिंग कंपनी के अधिकारी अनुज शर्मा ने तृणमूल पार्टी पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए असत्यापित टिप्पणी की और आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्र पॉल द्वारा उसे दोहराया गया। ताकि पार्टी की छवि खराब हो। उन्होंने वसुली करने वालों के साथ बंगवीरों की तुलना कर उनको बदनाम किया। इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए और मुख्य रूप से अनुज शर्मा पत्रकारों द्वारा पार्टी के खिलाफ की गई अवांछित टिप्पणियों का पुरजोर विरोध करते हुए रविवार आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस ने बर्नपुर के बारी मैदान मोड़ से हीरापुर थाना तक रैली निकाला और थाना में ज्ञापन देकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह या तो अपने शब्दों की सच्चाई साबित करता है या सार्वजनिक रूप से माफी मांगता है। अन्यथा हम उनकी अवांछित टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम किसी भी तरह से पार्टी की छवि खराब नहीं होने देंगे। इस संदर्भ में आसनसोल दक्षिण युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन ने कहा कि जिस तरह से अनुज शर्मा ने अवांछित टिप्पणी की थी वह काबिले बर्दाश्त है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के सभी सदस्य 21 जुलाई की शहीद सभा को लेकर व्यस्त थे। इसलिए पहले यह ज्ञापन सौंपा नहीं जा सका। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि या तो अनुज शर्मा अपनी कही हुई बातों को साबित करें या फिर वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अमित सेन ने अनुज शर्मा द्वारा टीएमसी नेताओं के खिलाफ रंगदारी वसूलने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इस मौके पर अमित सेन के अलावा देव कुमार सहाना, अभिजीत पाल, मानस माझी, बप्पा राय, अर्जुन ठाकुर, विश्वजीत बनर्जी, महेश पासवान आदि उपस्थित थे।