लैंड रिक्रूटमेंट विभाग के अधिकारियों को सर्वे कार्य में मिली बाधा, बैरंग वापस लौटना पड़ा
आसनसोल । मंगलवार को आसनसोल के रेलपार इलाके में पश्चिम बंगाल के लैंड रिक्रूटमेंट विभाग के अधिकारी सर्वे करने पहुंचे। वह यहां लैंड रिक्रूटमेंट विभाग के निर्देश और यहां निजी दुकान के मालिकों के आवेदन पर सर्वे करने के लिए आए थे। लेकिन आसनसोल रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा बाधा दिए जाने के कारण अधिकारी बैरंग वापस चले गए। इस संदर्भ में अधिकारी ने कैमरे पर तो कुछ नहीं बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि यहां के कुछ निजी दुकानों के मालिकों के आवेदन पर यहां सर्वे करने के लिए आए थे। लेकिन कुछ किराए के दुकानदारों द्वारा बाधा दिए जाने के कारण वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा पूरी घटना की रिपोर्ट अपने दफ्तर को देंगे। घटना की जानकारी पाकर आसनसोल उत्तर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वहीं निजी दुकानों के मालिकों का कहना है कि वह मुआवजा बहुत कम है। रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर रेलपार ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव आशीष चैटर्जी, अध्यक्ष पार्थो आचार्य, विनय कृष्ण धर, संजय रजक आदि उपस्थित थे।