आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्यों के विभाग का हुआ बंटवारा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 5 मेयर परिषद सदस्यों के विभागों का बंटवारा मंगलवार को मेयर बिधान उपाध्याय ने घोषणा की। ज्ञात हो कि आसनसोल नगर निगम के मेयर पद के शपथ लेने के लगभग 4 महीने के बाद मेयर परिषद का गठन हुआ था। मंगलवार मेयर बिधान उपाध्याय ने 5 एमएमआईसी के विभागों की घोषणा कर दिया। सनद रहे कि बीते 16 जून को मेयर परिषद सदस्यों ने शपथ ली थी। वहीं अभी भी दो उपमेयरों का मामला लटका हुआ है। वहीं मेयर के पार्षद बनने के चुनाव को लेकर भी अधिसूचना होना बाकी है। मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी को शिक्षा, मानस दास को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, दिव्येंदु भगत को स्वास्थ्य, गुरुदास चटर्जी को स्पोर्टस एंड कल्चर एवं इंद्रानी मिश्रा को एनयूएलएम का विभाग मिला है। अभी निगम के जल एवं अल्पसंख्यक विभाग के एमएमआईसी विभाग रिक्त पड़ा है।