छात्राओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर पुलिस ने लगाया शिविर
आसनसोल । आसनसोल के मुर्गाशाल आरा डंगाल स्थित आर्य कन्या बालिका उच्च विद्यायल में कमिश्नरेट की महिला थाना पुलिस की ओर से छात्राओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया गया। वहीं मौके पर सामाजिक संस्था जेसीआई नेस्ले इंडिया की तरफ से स्कूल की छात्राओं में हॉर्लिक्स का पैकेट वितरित किया गया। मौके पर एसीपी देवराज दास, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, महिला थाना की प्रभारी पीयाली जाना, स्कूल की प्रिंसिपल उर्मिला ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीपी देवराज दास ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देनी होगी। महिला पुलिस सूचना पाते ही मौके पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही छात्राओं को भी सजग और सतर्क रहने को कहा। मोबाइल फोन अनजान युवकों के झांसा में नहीं आना चाहिए।