Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कृत्रिम अंग लगाने का शिविर का उदघाटन

रानीगंज । रानीगंज के कन्हैया लाल, भगवान दास, सराफ प्रीति भवन में रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच गांधी गंज शाखा तथा रामकुमार खेतान ट्रस्ट के साझा प्रयास से मंगलवार कृत्रिम अंग लगाने के शिविर की शुरुआत हुई।गोरखपुर और जयपुर से आए चिकित्सकों ने पंजीकृत दिव्यांग लोगों के अंगो का नाम लिया। बुधवार अंगों का निर्माण किया जाएगा और गुरुवार इन्हें दिव्यांग लोगों को दिया जाएगा। इस संदर्भ में शिविर में आए अधिकारियों ने बताया यहां जिस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।वह काबिले तारीफ है और इससे उनको काम करने में काफी सहूलियत हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि यहां 5 टेक्नीशियन आए हैं जो इन अंगों का निर्माण करेंगे। वहीं इस शिविर का उदघाटन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ने कहा के मारवाड़ी युवा मंच एक ऐसी संस्था है जो हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि अमूमन समझा जाता है कि समाज सेवा वयस्क लोगों का काम है। लेकिन कम उम्र में भी यह काम किया जाता है, जिसके लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा लोगों को प्रेरित करता है। यही वजह है कि रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। जिससे समाज के युवा मुख्यधारा से जुड़ सकें और लोगों की सेवा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *