कोयला भट्ठा निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष, विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में लिखित शिकायत
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक के कल्याण ग्राम पंचायत के मनोहरा गांव में कृषि भूमि के समीप भट्ठा निर्माण के विरुद्ध ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए। बीते सोमवार सालानपुर ब्लॉक बीडीओ को लिखित में शिकायत की एंव शिकायत की कॉपी को सालानपुर बीएलआरओ, बाराबनी विधायक, सालानपुर पंचायत समिति सभापति, एडीए सालानपुर को दिया है। गांव के निवासी जितेन्द्र नाथ माझी, परितोष माझी, जयराम माझी समेत अन्य ग्रामीणों ने भट्ठा निर्माण को लेकर शिकायत की है। ग्रामीणों की शिकायत है, कि मनोहरा मौजा के दाग संख्या 330 में 18 एकड़ 3 सतक जमीन है। जिसमें करीब 12 बीघा सरकारी खास जमीन जिसमें भट्ठा मालिक की नजर है। दाग संख्या 330 के नीचे 17 बीघा जमीन पर खेती की जाती है। जिस जमीन पर भट्ठा का निर्माण किया जा रहा है। उसी जमीन के समीप सरकारी जमीन है, भविष्य में भट्ठा मालिक सरकारी खास जमीन को कब्जे में ले सकता है। भट्ठा निर्माण के बाद खेतों से धान एंव अन्य फसलों को लाने वाला रास्ता बंद हो जायेगा। क्योंकि की वही रास्ते से फसलों को लाया जाता है। जहां अभी भट्ठा का दीवार एंव चिमनी के निर्माण चल रहा है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि कोयला व इट भट्ठा का निर्माण होने के बाद उसे निकले प्रदूषित धुंआ, छाई, जल से आस पास के क्षेत्र में कृषि भूमि अनुपजाऊ हो जायेगी एंव कृषि पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिये स्थानीय पंचायत, सालानपुर बीएलआरओ , बाराबनी विधायक, सालानपुर पंचायत समिति सभापति, एडीए सालानपुर को लिखित शिकायत कर मामले में हस्तक्षेप कर उचित कदम उठाने कि अपील की है। इस संदर्भ में पश्चिम बर्दवान के जिला शासक एस. अरुण प्रशाद ने कहा है कि मामले की जल्द जांच की जाएगी।