आसनसोल के बस्तीन बाजार में नगर निगम ने ध्वस्त किया 100 साल पुरानी जर्जर इमारत
आसनसोल । मंगलवार रात आसनसोल नगर निगम की तरफ से आसनसोल के बस्तीन बाजार मोड़ के पास स्थित मिलन स्टोर की इमारत की जर्जर अवस्था को देखते हुए ध्वस्त किया गया। सूत्रों के अनुसार जर्जर इमारत 100 साल से भी ज्यादा पुरानी थी। पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी यह कभी भी गिर सकती थी। जिससे यहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। अवस्था को देखते हुए एवं इमारत के मालिक के बार बार निगम में गुहार लगाने के कारण ध्वस्त किया गया। ताकि जान माल का नुकसान न हो । इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार सुदीप्त घटक ने बताया कि आसनसोल नगर निगम द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद इस इमारत को तोड़ने का फैसला लिया गया। प्रशासन की मौजूदगी में इस इमारत को तोड़ दिया गया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस भवन के दुकानों के मालिकों के साथ इमारत के मालिक की बैठक होगी