गाड़ी दुर्घटना में मृत सुनील हांसदा के छोटे भाई सुशील को मिली नौकरी
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत बड़ा पुकुरिया इलाके के एक परित्यक्त खदान में डूब कर सीएमपीडीआई के वाहन चालक सुनील हांसदा की मौत हो गई थी। मंगलवार को उनका शव खदान से बरामद निकाला गया था। इसके उपरांत आईएनटीटीयूसी नेता विश्वरूप राय दत्ता(किंग) के नेतृत्व में मृत सुनील के परिजनों ने सीएमपीडीआई आसनसोल कार्यालय जाकर वहां के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में यह फैसला लिया गया कि सुनील के छोटे भाई सुशील हांसदा को नौकरी दी जाएगी। इस फैसले से दिवंगत सुनील के परिवार को थोड़ी राहत जरूर मिली। बैठक में श्याम सोरेन, मां आरती इंटरप्राइज के युग्म कर्णधार विश्वजीत कर्मकार, सीएमपीडीआई आसनसोल के महाप्रबंधक सहित इस कार्यालय के तमाम शीर्ष अधिकारीगण उपस्थित थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के सदस्य भी वहां मौजूद थे। पार्षद श्याम सोरेन के नेतृत्व में बैठक में जो फैसला लिया गया उससे सुनील हांसदा का परिवार राहत महसूस कर रहा है। इसके अलावा उसका बकाया वेतन सहित अन्य राशि भी देने की बात कही गई है। इनका कहना है कि सुनील की कमी तो पूरी नहीं की जा सकेगी। लेकिन उनके छोटे भाई को नौकरी मिल जाने से उनके परिवार के सामने जो आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। उससे उनको जरूरत निजात मिल जाएगी।