बर्नपुर स्टेशन बाजार में नाईटगार्ड की मौत पर शोक की लहर
बर्नपुर । बर्नपुर स्टेशन बाजार में नाईट गार्ड कार्तिक दे की मौत पर बाजार में सन्नाटा पसर गया। कार्तिक दे पहले एक दुकानदार थे लेकिन बाद में उनको बतौर नाईट गार्ड नियुक्त किया गया। बर्नपुर स्टेशन बाजार कमेटी के व्यवसाइयों का कहना है कि कार्तिक दास एक निष्ठावान कर्मी थे। बीते दिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया ।
उनकी मेहनत और निष्ठा को सम्मानित करने के लिए ही सभी व्यवसाइयों ने अपना व्यापार बंद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए एक दिन बाजार बंद रखा।