पश्चिम बर्दवान के एम आर डिलर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया जिला खाद्य नियामक दफ्तर को ज्ञापन
आसनसोल । बीते विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुआरे राशन परियोजना की घोषणा की थी। इसके तहत उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में रहने वाले राशन ग्राहकों तक घर घर राशन पंहुचाया जाएगा। पश्चिम बंगाल एम आर डिलर्स एसोसिएशन की पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की तरफ से आसनसोल के भगत सिंह मोड़ पर स्थित पश्चिम बर्दवान के खाद्य नियामक दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर एम आर डीलर के
नेता मनोज कुमार अधिकारी ने कहा कि विभिन्न मांगो को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इनका कहना है कि इनके लिए घर घर राशन पंहुचाने में कुछ वास्तविक परेशानीयां हैं जिनको सरकार को दुर करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई राशन दुकाने हैं जहां तक बड़े वाहन नहीं जा सकते। उन दुकानों तक राशन कैसे पंहुचाया जाएगा। इसके साथ ही इनका कहना था कि सरकार की तरफ से उनको वाहन के लिए एक लाख की सबसिडी दी जा रही है जबकि वाहन की कीमत
साढ़े छह लाख रुपये है। । इनका कहना है कि उनको वाहन के एवज में जो प्रीमियम देना पड रहा है वह काफी ज्यादा है। वहीं वाहन चालक और खलासी का भी खर्च है। इसके साथ ही इन लोगों ने अपनी कमिशन बढ़ाने की भी मांग की। इनका कहना है कि उनको जो डेढ़ सौ रुपये कमिशन देने की बात की जा रही है । उन्होंने कमिशन बढ़ाकर 417 रुपये करने चालक खलासी का खर्च इंधन का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की मांग की। इस मौके पर दर्जनों एम आर डीलर मौजूद थे।