केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सबसे भरोसेमंद मुखर आवाज ममता बनर्जी की है – शिवकांत पांडे
अंडाल । परासकोल ईस्ट मुकुंदपुर में सीएमसी एचएमएस की पीट मीटिंग हुई। इस मीटिंग के मुख्य अतिथि सीएमसी एचएमएस के महामंत्री और जेबीसीसीआई सदस्य शिवकांत पांडेय, एरिया सेक्रेटरी विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला जॉइंट सेक्रेटरी प्रफुल्ल चैटर्जी, जॉइंट सेक्रेटरी बांकोला एरिया मिंटू मुखर्जी, सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शबे आलम, काजोड़ा एरिया सेक्रेटरी प्रताप कुमार, सफल सिन्हा और विजय गरेड़ी उपस्थित थे। इस मौके पर महामंत्री शिवकांत पांडेय ने मजदूरों की समस्याओं, प्रबंधन की मनमानी पर अपना वक्तव्य दिया साथ ही साथ उन्होंने सभी श्रम संगठनों के प्रतिनिधियो से मजदूरों के हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज देश की जो आर्थिक हालत है उसमें सबसे ज्यादा मजदुर ही पिस रहा है। श्रमिकों को वंचित न होना पड़े इसपर चर्चा की गई। सत्ताधारी दल टीएमसी के साथ उनके समीकरण पर शिवकांत पांडे ने कहा कि उनका संगठन पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन है। जिसपर किसी राजनीतिक दल का कोई प्रभाव नहीं है। उन्होंने बताया कि संगठन के सारे सदस्य ममता बनर्जी की क्षमता से प्रभावित हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अगर कोई एक इंसान मुखर हैं तो वह ममता बैनर्जी हैं। उन्होंने कहा कि उनके संगठन को ममता बैनर्जी पर पुरी आस्था है।