पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से डीआरएम और डीएम को किया गया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से मंगलवार को आसनसोल के नव नियुक्त डीआरएम परमानंद शर्मा से मुलाकात की गई। संगठन के सदस्यों ने उनको गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीके ढल, जगदीश बागड़ी, अनिल जालान, निखिलेश उपाध्याय, हरि नारायण अग्रवाल, विनोद गुप्ता, शांतनु बनर्जी उपस्थित थे। डीआरएम के साथ बैठक के दौरान व्यवसायी संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आने वाले समय में रेलवे के साथ मिलकर इस क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेलवे और व्यवसाय एक दुसरे के परिपुरक हैं। ऐसे में रेलवे के साथ मिलकर ऐसा कुछ करने की आवश्यकता है जिससे इस क्षेत्र का सर्वागीण आर्थिक विकास हो। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का दावा था कि ऐसा करने से रेलवे और व्यवसायी वर्ग दोनों को फायदा होगा। इसके बाद पश्चिम बर्दवान के नव नियुक्त जिला शासक एस अरुण प्रसाद के साथ मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने उनको भी गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। जिला शासक के समक्ष प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बालू को लेकर हो रही समस्या को रखा। व्यवसाइयों ने कहा कि बालू नहीं मिलने एवं बालू की हो रही कालाबाज़ारी के कारण उनको व्यवसाय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसपर जिला शासक ने उनको आश्वासन दिया कि अगले एक हफ्ते के अंदर व्यवसायी ऑन लाईन के जरिए चालान जमा कर बालू घाट से बालू का उत्खनन कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रिया ऑन लाईन होगी। जिला शासक ने कहा कि इस प्रक्रिया में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी।