फॉस्बेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने की आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा से की मुलाकात
आसनसोल । दक्षिण बंगाल के सबसे बड़े व्यवसायी संगठन फॉस्बेक्की की तरफ से अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन राय और उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया ने आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर आरपी खेतान और सचिन राय ने कहा कि फॉस्बेक्की का एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा से मुलाकात कर उनको कई समस्याओं के बारे में वार्तालाप किया। फॉस्बेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के डीआरएम परमानंद शर्मा से आसनसोल से दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने डीआरएम से आसनसोल से दिल्ली और दिल्ली से आसनसोल के लिए एक ऐसी ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया जिससे आसनसोल और आसपास के लोग एक ही दिन में दिल्ली पंहुच सकें। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल से कोलकाता जाने के लिए कोलफील्ड के बाद एक और ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोलफील्ड के बाद कोलकाता जाने के लिए कोई दूसरी ट्रेन न होने से आसनसोल के लोगों को काफी परेशानी होती है। यही वजह है कि फॉस्बेक्की की तरफ से डीआरएम से सुबह 9 बजे के बाद एक और ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही आसनसोल चेन्नई, आसनसोल अहमदाबाद, आसनसोल मुंबई यह ट्रेने सप्ताह में एक ही दिन चलती है। उन्होंने इन ट्रेनों को कम से कम सप्ताह में तीन दिन चलाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा डीआरएम परमानंद शर्मा ने उनकी सभी बातों को गौर से सुना और उनके सुझावों पर जल्द से जल्द अमल करने का आश्वासन दिया।