रानीगंज के ट्रैफिक पुलिस ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान
रानीगंज । रानीगंज ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में रानीगंज बोरो 2 के नीकट राहगीरों को मास्क और सैनिटाइजर बांटने के साथ साथ लोगों को कोरोना को लेकर भी सावधान किया गया। मनोज कुमार ठाकुर ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिसटेनशिंग का पालन करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही रानीगंज के जगन्नाथ ब्रीज के पास के फुटपाथ के दुकानदारों से मिला और उनको भी कोरोना को लेकर जागरुक किया। उन्होंने उनको मास्क पहनकर ही अपना व्यापार करने की उन्होंने सलाह दी। उन्होंने फुटपाथ के दुकानदारों से अनुरोध किया कि वह सड़क पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करने वाले लोगों को मना करें क्योंकि ऐसा करने से जाम लग जाता है। ट्रैफिक विभाग के इस विशेष अभियान के दौरान राजू सिंह, शेख शनि सहित ट्रैफिक विभाग के कई अफसर और सीपीवीएफ कर्मी उपस्थित थे।