नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न
आसनसोल । आसनसोल के गौर मंडल रोड स्थित गौशाला में यजमान राजकुमार शर्मा व मंजू शर्मा के सानिध्य में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन सोमवार हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुई। मौके पर यजमान राजकुमार शर्मा व मंजू शर्मा सहित उनका पूरा परिवार और सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भागवत में जितने देवी देवताओं का वर्णन आया सबके आशीर्वाद हेतु हवन में आहुति दी। जिससे पूरे शिल्पांचल वासियों का कल्याण हो। उसके बाद भंडारा किया गया। गुरु जी आत्म प्रकाश जी महाराज के प्रसाद ग्रहण के बाद भंडारा शुरू हुआ। अंत मे गुरुजी को सामूहिक रूप से आरती करके अश्रु भरे नेत्रों से विदाई दी गई। वहीं गुरुजी ने सभी को निरोग, सुख, सम्पन्न रहने का आशीर्वाद दिया। मौके पर यजमान राजकुमार शर्मा व मंजू शर्मा, अरुण शर्मा, मोहन पटेल, केशव पटेल, किशन पटेल, मंजू पटेल, अरुण अग्रवाल, विक्रम शर्मा, रीता शर्मा, विक्की शर्मा, तन्नू शर्मा, जेपी शर्मा, निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, दिलीप पांडेय, विवेक पांडेय, जगदीश पांडेय, रीता शर्मा, विमला भूमिया, संतोष शर्मा, संगीता शर्मा, ज्योति शर्मा, आनंद शर्मा, सरोज शर्मा, कैलाश भूमिया, सत्यदेव शर्मा, शुभम शर्मा, विधि शर्मा, संध्या शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।