कृषि विपणन विभाग के सचिव को पत्र, व्यापारियों को कोरोना काल में छुट देने की रखी मांग
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने पश्चिम बर्दवान जिला कृषि विपणन विभाग के सचिव दिलीप मंडल को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान कोविड परिस्थितियों में दुकानदारों की हालत की ओर दिलाया। शंभूनाथ झा ने कहा कि उनके निर्देशानुसार सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेना और टैक्स देना अनिवार्य किया गया है। एक तरफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से सभी तरह के व्यवसाईयों को कोरोना काल में हर तरह की छुट दिलाने के लिये संघर्ष किया जा रहा है और ठीक इसी समय उन्होंने एक नये कर की मांग कर दी। शंभूनाथ झा ने पुछा कि क्या ये उनको उचित लगता है ? उन्होंने दिलीप मंडल से अनुरोध किया कि दुर्गा पूजा के बाद चेम्बर ऑफ कॉमर्स में एक शिविर की व्यवस्था की जाय जिसमें सभी स्वेच्छा से आकर अपना लाइसेंस बना पायें। बड़े दुकानदारों के लिए एक एवं छोटे दुकानदारों के लिए एक निर्धारित कर की व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे सभी खुशी से लाइसेंस बनाने के इच्छुक हों। शंभूनाथ झा ने आशा जताई कि दिलीप मंडल को उनका प्रस्ताव अनुरोध पसंद आएगा और उनके प्रस्ताव के अनुरुप कदम उठाया जाएगा।