केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्चों मे बांटे फुटबाल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड अन्तर्गत छातापाथर क्षेत्र में केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से स्थानीय बच्चों में फुटबाल का वितरण किया गया । इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रभात कुमार महतो, पवन तिवारी, प्रदीप कुमार सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। दरअसल इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों को खेल कुद के प्रति उत्साहित करना है। पिछले करीब दो सालों से बच्चे कोरोना के कारण घरों मे कैद हैं। स्कूल बंद होने से बच्चे स्कुल तक नहीं जा रहे ऐसे में उनका शारीरिक विकास कुंद न पड़ जाए इसलिए संगठन की तरफ से यह छोटी सी कोशिश की गई।