बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष्य में राहगीरों को पिलाया गया शरबत
आसनसोल । दयानंद विद्यालय स्काउट ग्रुप की ओर से बंगला नववर्ष के उपलक्ष में बुधा मोड़ पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। मौके पर बुधा मोड़ से आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया। मौके पर बोरो 4 के चेयरमैन राजेश तिवारी, पूर्व बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस, पूर्व पार्षद सैफुदीन अंसारी, 47 नंबर वार्ड टीएमसी के प्रेसिडेंट दिनेश बरनवाल उपस्थित थे। स्काउट के मास्टर नरेश ठाकुर, मृत्युंजय दास, विक्रम रजक, अंकित पंडित, आशीष पंडित, युराज राय, रोहित गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।